कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए वैक्सीन तो बनाई ही जा रही है, साथ ही अन्य उपायों को लेकर भी लगातार शोध जारी है। इसके अलावा लोगों को ऐसी चीजों का सेवन करने की सलाह दी जा रही है, जो इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए, जिससे कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके। हाल ही में हुए एक अध्ययन में वैज्ञानिकों ने कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया है, जो इस जानलेवा बीमारी के खतरे को कम सकती हैं। शोधकर्ताओं का दावा है कि ग्रीन टी, क्रैनबेरी और अनार का जूस कोरोना को खत्म करने में कारगर साबित हो सकते हैं।