भारत में कोविड से स्वस्थ होने की दर अब बढ़कर 97.24 फीसदी हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार को कुल 13 हजार 255 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। अब तक देश में एक करोड़ सात लाख से अधिक लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। हालांकि इस बीच कोरोना के नए स्ट्रेन ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। यहां ब्रिटेन से लौटे कई लोग वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए हैं। एम्स के डॉ. रणदीप गुलेरिया ने ये आशंका जताई है कि भारत में कोरोना का नया स्ट्रेन अधिक संक्रामक हो सकता है। यह नया स्ट्रेन कितना खतरनाक है, इसपर मौजूदा वैक्सीन काम करेगी या नहीं, इस नए स्ट्रेन के लक्षण क्या हैं और इससे बचाव के उपाय क्या हैं? अमर उजाला से खास बातचीत में दिल्ली स्थित एम्स के प्रोफेसर डॉ. अमरिंदर सिंह मल्ही ने इन सभी सवालों के जवाब दिए हैं, जो आपके लिए जानना बेहद ही जरूरी है।