कोरोना वायरस और वैक्सीन को लेकर दुनियाभर में लगातार रिसर्च जारी है। इस बीच अमेरिकी वैज्ञानिकों ने एक ऐसे केमिकल का पता लगाया है, जिसका इस्तेमाल वैसे तो रोजमर्रा की चीजों में होता है, लेकिन वह कोरोना के लिए बन रही वैक्सीन के असर को घटा सकता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह कोरोना की वैक्सीन को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है। रिसर्च कर रहे वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर यह केमिकल फेफड़ों तक पहुंच जाता है तो हालत नाजुक हो सकती है। आइए जानते हैं इस केमिकल के बारे में कि यह आखिर कितना खतरनाक है और कैसे खतरा बढ़ा सकता है।