दुनियाभर में अब तक पांच करोड़ 95 लाख से भी अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 14 लाख से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है। सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले में अमेरिका जहां पहले स्थान पर है तो वहीं भारत दूसरे। अमेरिका में अब तक एक करोड़ 27 लाख से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जबकि भारत में भी यह आंकड़ा 91 लाख से ऊपर पहुंच चुका है। इससे बचने के लिए अभी भी सबसे कारगर उपायों में मास्क पहनना शामिल है। वैसे तो एन-95 मास्क को काफी सुरक्षित बताया जाता है, लेकिन क्या इसे धोकर फिर से इस्तेमाल करना सुरक्षित होता है? आइए विशेषज्ञ से जानते हैं कोरोना से जुड़े ऐसे ही कुछ जरूरी सवालों के जवाब...