दुनियाभर में कोरोना वायरस से जुड़े रिसर्च लगातार जारी हैं। समय-समय पर इस वायरस से संबंधित कई चौंकाने वाली बातें भी निकल कर सामने आई हैं, जिनके बारे में वैज्ञानिकों को पहले से पता ही नहीं था। हालांकि फिलहाल काफी हद तक लोगों को इसके बारे में जानकारी हो गई है, लेकिन अभी भी कई ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब लोगों को पता नहीं हैं। आइए जानते हैं कोरोना से जुड़े ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब...
बारिश में मास्क गीला हो जाए तो क्या उसे लगाए रहना सुरक्षित है?
भारत के महामारी विशेषज्ञ डॉ. रमन आर. गंगाखेडकर के मुताबिक, 'सबसे पहले तो बारिश में भीगने से बचना है, लेकिन अगर भीग गए हैं तो मास्क तुरंत उतार दें। इस वक्त एक मास्क लगाएं तो एक मास्क साथ में रखें। एक गीला हो जाए तो उसे उतार कर रख लें और दूसरा लगा लें। अब जो मास्क रखा है, उसे दोबारा इस्तेमाल करने से पहले साबुन पानी से जरूर धोएं।'
बारिश में मास्क गीला हो जाए तो क्या उसे लगाए रहना सुरक्षित है?
भारत के महामारी विशेषज्ञ डॉ. रमन आर. गंगाखेडकर के मुताबिक, 'सबसे पहले तो बारिश में भीगने से बचना है, लेकिन अगर भीग गए हैं तो मास्क तुरंत उतार दें। इस वक्त एक मास्क लगाएं तो एक मास्क साथ में रखें। एक गीला हो जाए तो उसे उतार कर रख लें और दूसरा लगा लें। अब जो मास्क रखा है, उसे दोबारा इस्तेमाल करने से पहले साबुन पानी से जरूर धोएं।'