भारत में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर अब 97.22 फीसदी हो गई है। पिछले 24 घंटे में यहां नौ हजार से अधिक मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, केंद्र सरकार ने बताया कि अब तक एक करोड़ 14 लाख 24 हजार से अधिक लोगों को कोरोना का टीका भी लगाया जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अपर सचिव मनोहर अगनानी के मुताबिक, अब तक 75 लाख 40 हजार 602 स्वास्थ्यकर्मियों में से 64 लाख से अधिक को टीके की पहली खुराक और 11 लाख से अधिक को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि टीकाकरण के बाद अब तक 46 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि 41 लोगों की मौत हो चुकी है। आइए विशेषज्ञ से जानते हैं वैक्सीन से जुड़े कुछ जरूरी सवालों के जवाब...