दुनिया कोरोना महामारी से उबरने की लगातार कोशिश कर रही है। हालांकि फिर भी संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। दुनियाभर में अब तक इस वायरस से नौ करोड़ 80 लाख से भी अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 21 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि भारत समेत कई देशों में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहे हैं। भारत में तो कोरोना के संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है, लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि जो लोग ठीक हो चुके हैं, उनमें से अब अधिकतर लॉन्ग कोविड के लक्षणों से पीड़ित हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि आम तौर पर कोरोना से पीड़ित व्यक्ति दो हफ्ते में ठीक हो जाता है, लेकिन ऐसे भी लोग हैं जो इस बीमारी को नहीं झेल सकते हैं। द लैंसेट नामक पत्रिका में प्रकाशित एक नए अध्ययन के मुताबिक, कोरोना से उबरने के बाद लोगों को लंबे समय तक ये पांच लक्षण दिखाई देते रहते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...