कोरोना वायरस से निपटने के लिए वैक्सीन बनाने का काम तो तेजी से चल रहा है, साथ ही अन्य दवाओं की भी खोज जारी है, जिनसे इस बीमारी के खतरे को कम किया जा सके। इस बीच साइंसेज एडवांसेज नामक पत्रिका में कोरोना के इलाज से संबंधित एक शोध रिपोर्ट प्रकाशित हुई है, जिसमें यह दावा किया गया है कि बैरीसिटनिब दवा कोरोना से संक्रमित बुजुर्ग मरीजों की मौत के जोखिम को घटा सकती है। इस दवा का इस्तेमाल रूमेटाइड अर्थराइटिस (संधिवात गठिया) के इलाज में किया जाता है। इस नए शोध को कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक अहम हथियार माना जा रहा है।