नवंबर के महीने ने हम सभी को कोरोना के प्रति लापरवाह बना दिया है। त्योहारों के दौरान हम जिस तरह लोगों से मिले, बाजारों से खरीदारी की, विवाह समारोह में शरीक हुए, हमने कोरोना पर संशय करना शुरू कर दिया कि वो है भी या नहीं, जो सतर्कता हमने लॉकडाउन के दौरान आत्मसात की थी, वह अब हमारे स्वभाव में थोड़ी कम है, जबकि इस सतर्कता का फिलवक्त अधिक महत्व है। विशेषज्ञों का कहना है कि वर्तमान में हवाई यात्रा करने से अधिक जोखिम भरा है सब्जियां खरीदना। कोरोना की दूसरी लहर पहले से अधिक घातक है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप जानें कि कहां जाने से, क्या करने से कोरोना का जोखिम बढ़ जाता है। बहुत जरूरी है कि आप अनावश्यक रूप से तो घर से बाहर न निकलें, साथ ही जरूरी काम से भी यदि बाहर जाना है तो हम एकबार विचार जरूर कर लें। अगली स्लाइड्स से जानिए, किन जगहों पर जाना हवाई यात्रा करने से अधिक जोखिमभरा है।