मौसम में परिवर्तन होने लगा है। ठंडी हवाएं दस्तक दे चुकी है। ऐसे में छोटे बच्चों को अतिरिक्त केयर की आवश्यकता होती है। यदि बड़ों को ठंड लगती है तो वे कहकर बता देते हैं लेकिन नन्हे शिशु तो कह भी नहीं पाते। छोटे बच्चों को यदि ज्यादा ठंड लग जाती है तो उन्हें बुखार और जुकाम भी हो सकता है। सर्दी के मौसम के प्रति उनका शरीर बहुत नाजुक होता है। बहुत जरूरी है कि उन्हें पूरा समय पहना- ओढ़ाकर रखा जाए। आइए जानते हैं, बच्चों को ठंड से बचाने के लिए कौनसी- कौनसी सावधानियां बरतना आवश्यक है।