तमाम रिसर्च से पता चला है कि हम अक्सर ये सोचते हैं कि युवा ज्यादा सेक्स करते हैं। हमारी ये सोच हकीकत से परे है। यही हाल महिलाओं की सेक्स लाइफ को लेकर मर्दों की सोच का है। फ्रेंच ग्लोबल मार्केटिंग रिसर्च कंपनी इप्सो काफ़ी लंबे समय से ऐसी ही गलतफहमियों पर रिसर्च कर रही है। अब इस रिसर्च के नतीजे जल्द ही एक किताब की शक्ल में सामने आने वाले हैं। किताब का नाम है, 'द पेरिल्स ऑफ़ परसेप्शन।' इसी रिसर्च के तहत जब ब्रिटेन और अमरीका के लोगों से एक सवाल किया गया। उनसे ये पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है कि उनके देश में 18-29 साल की उम्र के लोगों ने पिछले चार हफ्तों में कितनी बार सेक्स किया होगा?