दरअसल, हार्वर्ड टीएच चैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के वैज्ञानिकों ने इस सप्ताह 'एविएशन पब्लिक हेल्थ इनिशिएटिव' नाम से एक अध्ययन प्रकाशित किया। इसमें उन्होंने दावा किया है कि अगर यात्रियों को कोरोना संबंधी सावधानियों और उपायों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, तो उन्हें कोविड संक्रमण होने की दर में भारी कमी हो सकती है।