कोई जब कुछ बहुत अच्छा काम करता है तो हम उसका उत्साहवर्धन करने के लिए सबसे पहले क्या करते हैं? हम सामने वाले व्यक्ति को कुछ कहने से पहले ताली बजाकर उसे मनोबल बढ़ाते हैं पर क्या आप जानते हैं ताली बजाने से सामने वाले का तो उत्साहवर्धन तो होता ही है आपको भी लाभ पहुंचता है। ताली बजाने से हमारे हाथों के कई सारे पॉइेट्स दबते हैं, जिससे कि हमें कई सारी शारीरिक समस्याओं से राहत मिलती है और ये बात हमारे बड़े-बुजुर्ग बहुत पहले से जान चुके थे इसलिए उन्होंने आरती के दौरान ताली बजाने जैसे नियमों को बनाया। अगली स्लाइड्स से जानते हैं कि ताली बजाने से किस तरह से ठीक होती हैं शारीरिक समस्याएं।