जिन दिनों भारत में कोरोना नया-नया था उन दिनों यदि किसी व्यक्ति को लंबे समय तक बुखार, सर्दी, सूखी खांसी होती थी तो चिंता का विषय होता था। लेकिन समय के साथ कोरोना लक्षणों की सूची में नए लक्षण जुड़ते गए और आज यह सूची बहुत लंबी हो चुकी है। कोरोना के लक्षणों पर कई सारे शोध हुए जिनमें कई सारे अनोखे लक्षण सामने आए। भारत में तो अधिकांश मरीज ऐसे हैं जिन्हें कोई लक्षण नजर नहीं आए और वे संक्रमित हो गए। अगली स्लाइड्स के माध्यम से जानिए कोरोना के 7 अनोखे लक्षण।