देशभर में इन दिनों कोरोना और H3N2 इंफ्लूएंजा के मामले तेजी से बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं। पिछले तीन दिनों से जहां रोजाना एक हजार से अधिक लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की जा रही है वहीं फरवरी महीने से लेकर अब तक इंफ्लूएंजा के नए वैरिएंट्स के कारण लोगों में कई तरह की स्वास्थ्य जटिलताएं देखी जा रही हैं। चूंकि ये दोनों ही ऊपरी श्वसन तंत्र को प्रभावित करने वाले संक्रमण हैं, ऐसे में इसके लक्षण भी लगभग एक जैसे ही हो सकते हैं।
H3N2 के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञ पहले ही लोगों को बचाव के उपायों को लेकर अलर्ट करते रहे हैं, इंफ्लूएंजा के इस वैरिएंट के कारण कई लोगों को अस्पताल में भी भर्ती होने की आवश्यकता पड़ चुकी है। वहीं अब कोरोना के बढ़ते मामले और भी चिंता बढ़ा रहे हैं।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कुछ उपाय बताए हैं जिनको अपनाकर आप इन दोनों प्रकार के संक्रमण से खुद के सुरक्षित रख सकते हैं। आइए इस बारे में जानते हैं।
H3N2 के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञ पहले ही लोगों को बचाव के उपायों को लेकर अलर्ट करते रहे हैं, इंफ्लूएंजा के इस वैरिएंट के कारण कई लोगों को अस्पताल में भी भर्ती होने की आवश्यकता पड़ चुकी है। वहीं अब कोरोना के बढ़ते मामले और भी चिंता बढ़ा रहे हैं।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कुछ उपाय बताए हैं जिनको अपनाकर आप इन दोनों प्रकार के संक्रमण से खुद के सुरक्षित रख सकते हैं। आइए इस बारे में जानते हैं।