अगर हम आपसे कहें कि क्या आप बॉलीवुड में किसी भानुरेखा गणेशन को जानते हैं? या आपने ऐसे किसी शख्स का नाम सुना है? तो शायद आपका जवाब न में हो, लेकिन अगर हम कहें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा को? तो आप तुरंत हां में जवाब देंगे। लेकिन आपके बता दें कि रेखा का ही पूरी नाम भानुरेखा गणेशन है। दुनिया की टॉप अभिनेत्रियों में अपनी जगह बनाने वाली रेखा ने कड़ी मेहनत के दम पर एक बड़ा मुकाम हासिल किया है, और आज वो एक लग्जरी लाइफ जीती हैं। उनके पास किसी चीज की कमी नहीं है, और उनकी कमाई भी करोड़ों में है। तो चलिए आपको उनकी लाइफस्टाइल के बारे में बताते हैं।