Yantra India Limited Recruitment: यंत्र इंडिया लिमिटेड ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक अच्छा मौका है। इसके लिए अगर आप दसवीं पास हैं या दसवीं और आईटीआई दोनों कर चुके हैं तो भी आवेदन कर सकते हैं।
यंत्र इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया एक मार्च से जारी है। इच्छुक उम्मीदवार 31 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
यंत्र इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु-सीमा 15 से 24 साल निर्धारित की गई है। इसके साथ आयु-सीमा में छूट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के नियमों के मुताबिक ही मिलेगी।
आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी के लिए 200 रुपये है। एससी / एसटी / पीएच / EXs के लिए 100 रुपये है, जबकि सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकेगा।