सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। देश के विभिन्न केंद्रीय और राज्य विभागों ने वर्तमान में हजारों पदों पर भर्तियां जारी है। इन भर्तियों के लिए आवेदन ऑनलाइन रूप से शुरू हो चुके हैं। देश में हर वक्त करोड़ों की संख्या में उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तैयारी करने में जुटे हुए हैं। ऐसे उम्मीदवारों के लिए हम लेकर आए हैं हफ्ते की पांच बड़ी नौकरियों की खबर। हम इस खबर में आपको भर्ती और उसकी आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
Agnipath Scheme: वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन जारी
अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वे अपना आवेदन वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in पर जा कर जमा कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 5 जुलाई, 2022 को निर्धारित की गई है। वहीं, भर्ती के लिए परीक्षाएं 24 जुलाई, 2022 से शुरू होंगी। भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-
Agnipath Airforce Recruitment
HPSSC Recruitment: हिमाचल एसएससी कर रहा 1508 पदों पर भर्ती
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में खाली 1508 पद भरने के आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थी 30 जून रात 11:59 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती के लिए 18 से 45 आयु वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 360 शुल्क है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-
HPSSC Recruitment
MPSC Group B Recruitment: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने 800 पदों पर जारी की रिक्तियां
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने ग्रुप बी अधिकारियों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 24 जून से 15 जुलाई तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mpsconline.gov.in पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 8 अक्तूबर, 2022 को किया जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही मराठी का ज्ञान होना भी आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-
MPSC Group B Recruitment
CIL Recruitment 2022: सीआईएल ने निकाली मैनेजमेंट ट्रेनी के 1050 पदों पर भर्ती
कोल इंडिया लिमिटेड ने गेट 2022 स्कोर के आधार पर मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट coalindia.in पर जाकर जमा कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 जून से लेकर 22 जुलाई, 2022 तक चलेगी। उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, श्रेणी-वार ऊपरी आयु में छूट लागू होगी। बता दें कि आवेदन के लिए GATE-2022 के स्कोरकार्ड आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-
CIL Recruitment 2022