Top Jobs of the Week: इस सप्ताह निकलीं कुछ बड़ी नौकरियों की जानकारी लेकर हम आए हैं। इनमें बैंक,सेना भर्ती, एसएससी, भारत सरकारी की लिमिटेड कंपनियों में नौकरी, खाद्य विभाग की भर्तियां शामिल हैं। आवेदन कैसे और कहां करना है, इसकी पूरी जानकारी भी दी गई है। जहां आवेदन कर आप अपना करियर बना सकते हैं। आइए जानते हैं इन नौकरियों के बारे में...
Central Bank of India Recruitment 2023: अगर आप नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने देशभर में 5000 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए स्नातक पास उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तीन अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
IAF Agniveer Recruitment 2023: भारतीय सेना में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए इंतजार खत्म हो चुका है। एयरफोर्स उनके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। अगर आप 12वीं पास हैं तो अग्निवीर भर्ती के लिए आज यानी 17 मार्च 2023 से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारो को एयरफोर्स की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 तक है।
HCET Group C New Notification 2023 Out: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से हरियाणा सीईटी यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (Common Eligibility Test) नई अधिसूचना जारी कर दी गई थी और अब आवेदन प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो रही है। नई अधिसूचना में पदों की संख्या में इजाफा किया गया है। इसके तहत ग्रुप सी के पदों को भरने के लिए बड़े स्तर पर भर्ती अभियान शुरू किया गया है। अधिसूचना में बताया गया है कि कुल 31,902 पद ऑनलाइन भरे जाएंगे। ये रिक्तियां राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों में हैं।
Yantra India Limited Recruitment: यंत्र इंडिया लिमिटेड ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक अच्छा मौका है। इसके लिए अगर आप दसवीं पास हैं या दसवीं और आईटीआई दोनों कर चुके हैं तो भी आवेदन कर सकते हैं। यंत्र इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया एक मार्च से जारी है। इच्छुक उम्मीदवार 31 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।