स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर झारखंड, ओडिशा और मध्य प्रदेश में स्थित विभिन्न खदान परिसरों में संचालित अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में 46 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी सेल की आधिकारिक वेबसाइट sailcareers.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जारी अधिसूचना के मुताबिक मेडिकल ऑफिसर (डेंटल), मेडिकल ऑफिसर (ओएचएस), मेडिकल ऑफिसर (जीडीएमओ) और विभिन्न क्षेत्रों में मेडिकल स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती की जाएगी। इस नौकरी से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, पदों का विवरण, वेतन आदि के लिए अभ्यर्थी अगली स्लाइड पर जा सकते हैं।
पदों का विवरण
कुल पद - 49
मेडिकल ऑफिसर - 26
-
जीडीएमओ - 17
-
ओएचएस - 07
-
डेंटल - 02
महत्वपूर्ण तिथियां -
- आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि - 1 अप्रैल, 2021
- आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 30 अप्रैल, 2021
- स्पीड पोस्ट के जरिए आवेदन भेजना की अंतिम तिथि - 07 मई, 2021
आवेदन शुल्क - सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये बतौर आवेदन शुल्क देना होगा।
आयु सीमा -
- मेडिकल ऑफिसर - 30 अप्रैल 2021 को अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 34 वर्ष होनी चाहिए।
- मेडिकल स्पेशलिस्ट - 30-04-2021 को अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 41 वर्ष होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता - विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आखिरी स्लाइड में दी गई लिंक पर जाकर अधिसूचना पढ़ सकते हैं।