पंजाब राज्य स्टेट ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसटीसीएल) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके मुताबिक यह भर्ती असिस्टेंट सब स्टेशन अटेंडेंट के कुल 150 पदों पर की जाएगी। 5 मार्च, 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 10वीं पास अभ्यर्थी पीएसटीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट pstcl.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। उन्हें कोई प्रवेश परीक्षा या साक्षात्कार नहीं देना होगा। अगर आप इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, पदों का विवरण, वेतन आदि के लिए अगली स्लाइड पर जाएं।