DSSSB Recruitment 2021: दिल्ली अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड ने 1800 से ज्यादा नौकरियां निकाली हैं। ये नौकरियां दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में निकाली गई हैं। सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए इन नौकरियों में आवेदन का यह एक सुनहरा मौका है। डीएसएसएसबी ने इन रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है, जिसमें बताया गया है कि ये नौकरियां दिल्ली जल बोर्ड, आयुष निदेशालय, दिल्ली परिवहन निगम और दिल्ली नगर निगम के लिए निकाली गई हैं।