अगर किसी जिला कलेक्टर की बात होती है तो जेहन में उनकी तस्वीर एक सीधे-सादे शख्स के रूप में खिंच जाती है। लेकिन क्या आपने कभी बॉडी बिल्डर जिला कलेक्टर देखा है? अगर नहीं तो आपको एक बार छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके सुकमा के जिला कलेक्टर विनीत नंदनवार से रूबरू होने की जरूरत है। दरअसल, कलेक्टर विनीत नंदनवार फिटनेस के प्रति काफी जागरूक रहते हैं। यहां तक कि उनके सिक्स पैक एब्स देखकर तो अच्छे-खासे बॉडी बिल्डर्स के पसीने छूटने तय हैं। बता दें कि विनीत की तस्वीरें आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।