मैग्सेसे अवार्ड विजेता और बॉलीवुड फिल्म थ्री-इडियट के असली रैंचो सोनम वांगचुक ने एक इको-फ्रेंडली सोलर हीट टेंट विकसित किया है। जिसका उपयोग सेना के जवान लद्दाख क्षेत्र के सियाचिन और गलवान घाटी जैसे ठंडे स्थानों में कर सकते हैं। इसके अंदर तापमान हमेशा 15 से 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा। बाहर का तापमान अगर माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तक भी गिर जाएगा तब भी टेंट के अंदर कोई असर नहीं होगा। उनके द्वारा विकसित किए गए टेंट से पर्यावरण पर बुरे प्रभाव भी नहीं पड़ेंगे। इसमें सौर ऊर्जा का उपयोग होगा, जिससे पैसे की बचत भी होगी।