श्रीनगर के मुजगुंड में मारा गया आतंकी साकिब बिलाल फिल्म ‘हैदर’ में चॉकलेट ब्वाय बना था। मशहूर फिल्म निर्माता, निर्देशक विशाल भारद्वाज की इस फिल्म में उसे कैमियो किया था। फिल्म में हिंसा हो जाने पर बस से उतरकर भागने का सीन भी उसके हिस्से आया। हाजिन बांदीपोरा के हाजिन का रहने वाला साकिब बिलाल रील में जिस हिंसा से भागा था वही रीयल में हिंसक बन गया था। बिलाल को गत रविवार को सेना ने लश्कर-ए-तैय्यबा के पाक आतंकी संग मार गिराया था।
थियेटर आर्टिस्ट के रूप में पहचान रखने वाला साकिब फुटबाल, कबड्डी और ताइक्वांडो का भी अच्छा खिलाड़ी था। इसी साल 31 अगस्त को वह एक अन्य युवक के साथ घर से लापता हो गया था। उसके एक रिश्तेदार ने बताया कि यह समझ से बाहर है कि उसने आतंक की राह क्यों पकड़ी। उसे काफी देर तक ढूंढा लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला।
मरने से पहले उसकी फोटो वायरल हुई तो पता चला कि वह आतंकी बन गया है। उसकी रुचि इंजीनियरिंग में थी। उसने डिस्टिंक्शन के साथ दसवीं की थी और 11वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री मैथ्स लेकर पढ़ाई कर रहा था। उसे फुटबाल खेलने और देखने का भी बेहद शौक था। एक संपन्न किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाला साकिब थियेटर कलाकार के रूप में टैगोर हाल में हुए स्टेज शो ‘व्यथ छि यहए’ (यह नदी है) में भी हिस्सा लिया था। उसे अवार्ड तो मिला ही था। इस परफार्मेंस को उसने ओडिशा में भी दोहराया था।
मां सुरक्षित वापसी को पीर फकीर के पास गई थी
साकिब की सुरक्षा और उसे सुरक्षित घर लाने के लिए उसकी मां कई पीर फकीरों के पास भी भटकी। पीर-फकीरोंसे तावीज भी लिए थे। लेकिन उसकी यह मेहनत भी किसी काम नहीं आई।
31 अगस्त को लापता हुआ था साकिब
साकिब अपने एक दोस्त के साथ 31 अगस्त से लापता था। इसके बाद दोनों आतंकवाद में शामिल हुए थे। दोनों युवक फुटबाल के काफी शौकीन थे और हाजिन ईदगाह में खेला करते थे। जिस दिन दोनों आतंकी बनने के लिए निकले उस दिन भी उसका दोस्त फुटबाल खेल रहा था। इसी दौरान साकिब वहां पहुंचा और वह निकल पड़े।