हिजबुल कमांडर रियाज नायकू के पुलवामा जिले के बेगपोरा में मुठभेड़ में मारे जाने के बाद पूरी घाटी में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं, खासकर पुलवामा और दक्षिणी कश्मीर के अन्य इलाकों में। घाटी में इंटरनेट सेवा बंद है। रियाज और उसके साथ मारे गए आतंकी को पुलिस ने नए एसओपी के तहत परिवार वालों को सौंपने के बजाय सोनमर्ग में दफना दिया है। वहीं आज यानी कि शुक्रवार को बड़गाम जिले में उपद्रवियों ने पथराव किया। इसमें एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया है।
किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए पूरी घाटी में उत्तरी, मध्य और दक्षिणी कश्मीर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध हैं। पाबंदियों को और सख्ती से लागू कराया जा रहा है। पुलवामा और आस-पास के इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।
मोबाइल इंटरनेट सेवा भी ठप है ताकि अफवाहों से बचा जा सके। केवल बीएसएनएल पोस्ट पेड सेवा को छोड़कर अन्य सभी मोबाइल सेवाएं स्थगित हैं। साथ ही हिंसा भड़काने की किसी प्रकार की साजिश को कामयाब न होने दिया जाए।
मुठभेड़ खत्म होने के बाद काफी संख्या में लोग मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गए। यहां उन्होंने ऑपरेशन में लगे सुरक्षाबलों पर भारी पथराव कर दिया।
सुरक्षाबलों ने पहले तो आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को काबू करने की कोशिश की। इसके बाद भी पथराव जारी रहा तो हवाई फायरिंग की गई। पैलेट गन का भी इस्तेमाल करना पड़ा। बताते हैं कि हिंसक प्रदर्शन में 16 लोग घायल हुए हैं।