घाटी को आतंक मुक्त करने और भटके युवाओं को मुख्यधारा में वापस लाने के लिए सेना सतत और हर संभव प्रयास करती है। 'ऑपरेशन ऑल आउट' के साथ ही सेना 'ऑपरेशन मां' भी चलाती है। इसके तहत भटके हुए युवाओं को मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में रविवार को सेना के शीर्ष कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने घाटी के भटके हुए युवाओं से एक अपील की है। आगे की स्लाइड में पढ़िए- कश्मीर की तस्वीर बदलने की सेना की अपील