कश्मीर समेत प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी व बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इस बीच मौसम विभाग ने 25 नवंबर तक भारी बर्फबारी और बारिश की आशंका जताते हुए आरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। कुपवाड़ा जिले के ऊपरी इलाके में मध्यम और अनंतनाग, बारामुला, कुलगाम, बांदीपोरा और गांदरबल में हल्के हिमस्खलन की चेतावनी भी दी गई है।