जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित बनने के बाद जम्मू में पहली बार अमर उजाला से खास बातचीत में डॉ. वैद हर मुद्दे पर खुलकर बोले। इस दौरान उन्होंने कंधार कांड से जुड़ी बातों पर भी बेबाकी से प्रतिक्रिया दी। वहीं आतंकवाद की टूटती कमर पर उनका कहना है कि आतंकवाद और अलगाववाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। कारण, एक तो कश्मीरी युवा इसकी हकीकत समझ चुका है। दूसरा अनुच्छेद 370 खत्म होने से इनका हौसला पूरी तरह पस्त हो गया है। केंद्र ने फैसले के बाद संचार नेटवर्क ठप कर बेहतरीन काम किया, क्योंकि इससे पाकिस्तान को कश्मीरी युवाओं में कट्टरता फैलाने का मौका नहीं मिल सका।