चैत्र नवरात्र पर भक्तों के स्वागत के लिए धर्मनगरी कटड़ा सहित भवन में सजावट की गई है। धर्मनगरी व मां के भवन को सजाने के लिए दो ट्रक फल और 40 ट्रक फूल पहुंचे हैं। विभिन्न स्थानों पर प्राकृतिक फूलों व फलों से सजावट का कार्य किया गया है। भवन में भव्य स्वागत द्वार बनाया गया है। निर्मित व प्राकृतिक गुफा के बाहर भी सजावट की गई है। आम, अमरूद, मौसमी, केला, चीकू भी मंगवाए गए हैं। फूलों में गेंदा, गुलाब, लोली, मोती, पीओपी मोगरा, रजनीगंधा आदी शामिल हैं जिन्हें देश व विदेशों से मंगवाया गया है।
सुबह व शाम को होने वाली अटका आरती में बालीवुड के कई प्रसिद्ध गायक अपनी भेंटों के माध्यम से मां का गुणगान करेंगे। इसके साथ ही अटका आरती क्षेत्र का विस्तार किया गया है। पहले के मुकाबले ढाई गुना यात्री इसमें शामिल हो सकेंगे। श्राईन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग के अनुसार इस बार चैत्र नवरात्र में अटका आरती में प्रसिद्ध गायक सुरेश वाडेकर, मैथली ठाकुर, लखविंद्र वडाली और बलराज सेन सहित लोक गायक मां की महिमा का गुणगान करेंगे।
ये भी पढ़ें- सौहार्द: श्रीनगर में 700 साल पुराने मंगलेश्वर भैरव मंदिर का मुस्लिम कारीगर कर रहे जीर्णोद्धार
वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांगों के लिए काउंटर स्थापित
चैत्र नवरात्र पर वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को सुविधा प्रदान करने के लिए श्राइन बोर्ड ने निहारिका कांप्लेक्स में विशेष काउंटर स्थापित किया है। एक ओर जहां दिव्यांगों को कई सुविधाएं निशुल्क दी जाएंगी वहीं, वरिष्ठ नागरिक भी इस काउंटर का लाभ उठा सकते हैं। यह काउंटर वरिष्ठ नागरिकों को हेलिकाॅप्टर सेवा, बेटरी कार सेवा, दर्शनों में प्राथमिकता जैसे कार्यों में सहायता प्रदान करेगा। नवरात्र पर्व पर भवन मार्ग पर स्थित भोजनालयों में यात्रियों के लिए फलाहार की भी व्यवस्था रहेगी।
एक ही मंजिल पर मिलेंगी सभी सुविधाएं
बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया कि दुर्गा भवन में रुकने वाले यात्रियों को एक ही मंजिल में सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। निर्मित हाल की वुडन फ्लोरिंग की गई है और यात्री आवश्यकता अनुसार कंबल आदि ले सकते हैं। हर मंजिल पर स्नान व लाॅकर्स की व्यवस्था हैं। यात्रियों को अब सुविधाओं के लिए उपर-नीचे जाने की आवश्यकता नहीं है।