{"_id":"57e2c7984f1c1bff44a83c01","slug":"big-revealing-on-uri-attack","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"uriattack: \u0915\u092e\u0930\u094b\u0902 \u0915\u094b \u092c\u093e\u0939\u0930 \u0938\u0947 \u092c\u0902\u0926 \u0915\u0930 \u0906\u0924\u0902\u0915\u093f\u092f\u094b\u0902 \u0928\u0947 \u0932\u0917\u093e\u0908 \u0925\u0940 \u0906\u0917","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
uriattack: कमरों को बाहर से बंद कर आतंकियों ने लगाई थी आग
ब्यूरो, अमर उजाला/जम्मू, Updated Thu, 22 Sep 2016 05:13 PM IST
उड़ी आर्मी बेस पर सबसे बड़े हमले को अंजाम देने वाले आतंकी सैन्य प्रतिष्ठान में दो जगहों से तारबंदी काटकर घुसे थे। एनआईए जांच टीम से जुड़े सूत्रों ने दावा किया है कि प्रारंभिक जांच में भले ही आतंकी जैश-ए-मोहम्मद तंजीम के लग रहे थे लेकिन जांच आगे बढ़ने के दौरान आतंकियों का ताल्लुक लश्कर-ए-तैयबा से ही साबित हो रहा है।