कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार को दक्षिण कश्मीर के जिला कुलगाम में आतंकियों ने एक बैंक मैनेजर की गोली मार हत्या कर दी। इस हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। देखें आतंकियों ने कैसे बैंक प्रबंधक पर हमला किया..
इसमें देखा जा सकता है कि एक आतंकी पहले बैंक के अंदर झांक कर देखता है कि वहां अधिक भीड़ तो नहीं है और बैंक प्रबंधक क्या कर रहे हैं।
बैंक प्रबंधक विजय कुमार अपने डेस्क पर बैठ हुए हैं और कुछ काम करते नजर आ रहे हैं।
इसके बाद बैंक प्रबंधक अपनी कुर्सी से उठ कर फोन पर किसी से बातचीत करने लगते हैं।
इतने में आतंकी हाथ में एक बैग लेकर फिर से बैंक में दाखिल होता है। अब वह इधर-उधर न देखते हुए सीधा बैंक प्रबंधक की ओर बढ़ता है।