कांग्रेस अग्निपथ योजना के खिलाफ आज देश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 'सत्याग्रह' करेगी और अग्निपथ योजना को लागू करने के "तुगलकी" फैसले को वापस लेने की मांग करेगी। वहीं, महाराष्ट्र में तेजी से बदल रहे घटनाक्रम के बीच केंद्र सरकार की ओर से वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद बागी विधायक सदन में बहुमत परीक्षण को तैयार हो गए हैं। बागी नेता एकनाथ शिंदे की 16 विधायकों की सदस्यता निरस्त करने के नोटिस के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। साथ ही कांग्रेस समेत 17 विपक्षी दलों के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा आज अपना नामांकन करेंगे। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...
आज सभी विधानसभा क्षेत्रों में ‘सत्याग्रह’ करेगी कांग्रेस
कांग्रेस ने अग्निपथ योजना को लेकर सरकार पर हमला तेज करते हुए रविवार को कहा कि मोदी सरकार सेना में भर्ती की यह नयी योजना लाकर युवाओं के भविष्य के साथ खेल रही है। कांग्रेस इस योजना के खिलाफ सोमवार को देश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 'सत्याग्रह' करेगी और अग्निपथ योजना को लागू करने के "तुगलकी" फैसले को वापस लेने की मांग करेगी। पढ़ें पूरी खबर...
शिंदे की याचिका पर आज 'सुप्रीम' सुनवाई
महाराष्ट्र में तेजी से बदल रहे घटनाक्रम के बीच केंद्र सरकार की ओर से वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद बागी विधायक सदन में बहुमत परीक्षण को तैयार हो गए हैं। इससे पहले, शिंदे गुट की बगावत से जूझ रही उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने गुवाहाटी में ठहरे बागी विधायकों के खिलाफ तल्ख तेवर दिखाए। प्रवक्ता संजय राउत ने बागियों को धमकाते हुए कहा, गुवाहाटी से 40 विधायकों की ‘बॉडी’ मुंबई लौटेगी और हम उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सीधे सदन भेजेंगे। वहीं, बागी नेता एकनाथ शिंदे की 16 विधायकों की सदस्यता निरस्त करने के नोटिस के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। पढ़ें पूरी खबर...
यशवंत सिन्हा आज करेंगे नामांकन
कांग्रेस समेत 17 विपक्षी दलों के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा सोमवार को अपना नामांकन करेंगे। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, माकपा नेता सीताराम येचुरी, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी समेत कई अन्य विपक्षी नेता भी नामांकन के वक्त सिन्हा के साथ मौजूद रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर...
पंजाब सरकार आज पेश करेगी बजट
आम आदमी पार्टी नेतृत्व वाली पंजाब सरकार आज अपना पहला बजट पेश करेगी। सरकार बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि पर फोकस कर रही है। इन मूलभूत क्षेत्रों में पिछली सरकारों के मुकाबले नई सरकार ने 15 से 20 प्रतिशत अधिक बजट आवंटन का फैसला किया है। राज्य के युवाओं में खेलों के प्रति बढ़ावा देने के लिए सरकार हर जिले में स्टेडियम बनाएगी। पढ़ें पूरी खबर....