कोरोना के कहर को देखते हुए गुजरात सरकार ने शादी समारोह में आने वाले मेहमानों की संख्या 100 कर दी है। अगर शादी में 100 से ज्यादा लोग पाए जाएंगे तो आयोजनकर्ता पर 25 हजार का जुर्माना लगेगा। लेकिन यह नियम सिर्फ आम नागरिकों के लिए है, वीआईपी लोगों के लिए नहीं है। क्योंकि नियमों की धज्जियां उड़ाता एक मामला तापी जिले डासवाडा जिले से सामने आया है। जहां बीजेपी के पूर्व विधायक और आदिजाति मंत्री कांति गामित की पोती की सगाई में 5 हज़ार से ज्यादा लोग शामिल हुए और गरबा भी खेला।