IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पांचवीं बार चैंपियन बन गई है। फाइनल में उसने गुजरात टाइटंस को डकवर्थ लुईस नियम से पांच विकेट से हरा दिया। मैच के बाद चेन्नई के डगआउट में भावुक पल देखने को मिले। कई ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जो अब सुर्खियों में है। खासतौर पर मैच में चेन्नई को जीत दिलाने वाले रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा की तस्वीरें और वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
जीत के बाद रिवाबा भी मैदान की तरफ दौड़ पड़ती हैं। भावुक रिवाबा रवींद्र के पास पहुंचती हैं और माथे पर साड़ी का पल्लू रखती हैं। फिर भारतीय सभ्यता का परिचय देते हुए रवींद्र के पैर छूती हैं। इसके बाद रवींद्र उन्हें गले लगा लेते हैं। दोनों एकसाथ मिलकर खुशी का इजहार करते हैं। इस बीच, रवींद्र और रिवाबा की बेटी भी दोनों से लिपटकर जश्न मनाते हुए दिखती है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद हर कोई रवींद्र जडेजा की पत्नी यानी रिवाबा के बारे में जानना चाहता है। आइए जानते हैं कि आखिर रिवाबा जडेजा कौन हैं? दोनों की क्या लव स्टोरी है?
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
पहले रिवाबा के बारे में जान लीजिए
रिवाबा क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी हैं। दो नवंबर 1990 को रिवाबा का जन्म राजकोट में हुआ। पिता हरदेव सिंह सोलंकी और मां प्रफुल्लबा सोलंकी हैं। रिवाबा और रवींद्र जडेजा की एक बेटी है। रिवाबा ने 2006 में स्वामी विवेकानंद विद्यामंदिर से 10वीं, आत्मीय कॉलेज से 2011 में डिप्लोमा इन मैकेनिकल, 2015 में जीटीयू अहमदाबाद से बीई मैकेनिकल की पढ़ाई की है। रिवाबा को इस साल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से टिकट दिया था। वह चुनाव भी जीत गईं। अब रिवाबा भाजपा की विधायक हैं।
कैसे मिले थे रिवाबा और रवींद्र?
रिवाबा और रवींद्र जडेजा की बहन नैना दोनों दोस्त थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2015 में एक बार नैना और रिवाबा घर पहुंचे तो रवींद्र भी मौजूद थे। ये रवींद्र और रिवाबा की पहली मुलाकात थी। नैना ने दोनों को एक-दूसरे से मिलवाया था। पहली मुलाकात में ही रवींद्र अपना दिल रिवाबा को दे बैठे थे। फिर क्या था... चट मंगनी और पट ब्याह। मुलाकात के करीब तीन महीने बाद ही दोनों की सगाई भी हो गई। दोनों ने जल्द ही शादी कर ली। शादी के एक साल बाद ही रिवाबा ने एक बेटी को जन्म दिया। बेटी का नाम निध्याना रखा है।
रिवाबा और रवींद्र के पास कितनी दौलत?
गुजरात चुनाव के दौरान रिवाबा ने अपनी संपत्ति का ब्योरा चुनाव आयोग को सौंपा। इसमें रिवाबा ने बताया है कि उनके पास कुल 97.35 करोड़ रुपये की संपत्ति है। रिवाबा के पास कुल 62.35 लाख रुपये की चल संपत्ति है, जबकि रवींद्र जडेजा के पास 37.43 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। पारिवारिक चल संपत्ति 26.25 करोड़ रुपये की है। इसके अलावा रवींद्र जडेजा के नाम 33 करोड़ पांच लाख रुपये से ज्यादा की अचल संपत्ति भी है। इसमें कृषि भूमि, कॉमर्शियल प्लॉट, रेशिडेंशियल प्लॉट और आलीशान घर शामिल है। रवींद्र ने साल 21-22 में 18.56 करोड़ रुपये की आय दिखाई है। वहीं, रिवाबा ने 6.20 लाख रुपये।
एक करोड़ रुपये के गहने
रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा के पास करीब एक करोड़ रुपये के गहने हैं। इसमें सोना, चांदी, हीरे के गहने शामिल हैं। चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में रिवाबा ने बताया है कि उनके पास कुल 34.80 लाख रुपये के सोने के गहने हैं। इसके अलावा 14.80 लाख रुपये के डायमंड और आठ लाख रुपये की सिल्वर ज्वैलरी है। रवींद्र के पास 23.43 लाख रुपये के सोने के गहने हैं।