अगर आप खाने-पीने के शौकीन हैं और शर्त के लिए किसी भी हद से गुजर सकते हैं तो यह स्कीम खास आपके लिए ही शुरू की गई है। दरअसल, खान-पान की दुनिया में महाराजा थाली से लेकर बाहुबली थाली तक काफी प्रचलित हैं। इसी तर्ज पर पुणे के एक रेस्टोरेंट ने बुलेट थाली पेश की है, जिसे एक घंटे में अकेले निपटा देने पर रॉयल एनफील्ड मुफ्त देने की पेशकश की गई है। बता दें कि इस रेस्तरां में थाली के दो विकल्प रखे गए हैं। इस रिपोर्ट में जानते हैं कि क्या है रेस्तरां का ऑफर? थाली में क्या-क्या मिलेगा और आप कैसे इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं?