वायु सेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने शुक्रवार को बेंगलुरु में एचएएल द्वारा निर्मित लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर यानी एलसीएच का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने करीब 45 मिनट तक एलसीएच में उड़ान भरी। इस दौरान एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर बहुत जल्द भारतीय रक्षा तंत्र का हिस्सा बनेगा। इसे सेना में शामिल करने की योजना काफी समय से पेंडिंग है, जिस पर तेजी से काम हो रहा है। बता दें कि लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर का निर्माण एचएएल ने डिजाइन और विकसित किया है।