गुजरात के 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान हुआ। शाम पांच बजे तक 59 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान में लोगों का जोश देखने को मिला। युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक बढ़चढ़कर वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नेताओं ने लोगों से वोट करने की अपील की थी। क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने अपनी पत्नी और भाजपा प्रत्याशी रिवाबा के साथ मतदान किया। राजकोट के राजशाही परिवार के सदस्यों ने भी वोट डाला। तस्वीरों में देखिए पहले चरण का गुजरात चुनाव...
क्रिकेटर रविंद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा ने जामनगर में अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट करने की अपील भी की। रिवाबा जामनगर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं हैं।
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता विजय भाई रूपाणी ने राजकोट में अपना वोट डाला। इससे पहले उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में लोगों से वोट देने की भी अपील की।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता मनसुख मंडाविया ने भावनगर के हनोल में वोट डाला। इसके पहले उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की। मंडाविया ने कहा कि गुजरात में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। लोगों का विश्वास है।
केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने सूरत में अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा, 'लोग राज्य में डबल इंजन वाली सरकार के लिए मतदान कर रहे हैं। हर समुदाय के लोग मतदान कर रहे हैं और हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे।'