कोरोना महामारी के बीच भारत में शनिवार से दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका शुभारंभ किया। इस टीकाकरण के दौरान कई लोगों ने टीका लगाए जाने के अपने अनुभव भी साझा किए। ये ऐसा पल है जिसे हर शख्स ने अपने जीवन में पहले भी कभी ना कभी महसूस किया या जिया है।
जी हां, खासतौर पर अपने बचपन में, जब इंजेक्शन की सुई देखकर ही मानो एक डर सताने लगता था। कुछ ऐसे ही नजारे इस महाटीकाकरण के दौरान भी देखने को मिले। क्या बुजुर्ग-क्या जवान, टीका लगवाते समय कोई मुस्कुरा रहा था तो किसी ने अपनी आंखें मींच रखी थीं। आइए देखते हैं कुछ खास तस्वीरें...