बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को जनादेश मिला है। बुधवार शाम दिल्ली भाजपा मुख्यालय में बिहार चुनाव की शानदार जीत का जानदार जश्न मनाया जा रहा है। जश्न-ए-बिहार में भाजपा कार्यालय में मोदी-नड्डा के कटआउट, केसरिया साफा पहने कार्यकर्ता, हाथ में भाजपा के चुनाव चिन्ह और मोदी की तस्वीरों वाले झंडे, मोदी-मोदी और मोदी है तो मुमकिन है के नारे लगाते लोग कोरोना का डर भूल नचाते-झूमते नजर आए।