Today’s Majedar Jokes: आज कल की भागमभाग जिंदगी और काम का दवाब बढ़ने से लोगों के चेहरे से मुस्कान गायब होती जा रही है। सेहत के लिए अच्छे खान पान की तरह हंसना भी बहुत जरूरी है। इसलिए हर दिन नियमित रूप से हंसने की कोशिश करनी चाहिए। शोध में पाया गया है कि खुश रहने और हंसने नींद अच्छी आती है। सोशल मीडिया पर हर दिन नए-नए जोक्स वायरल होते रहते हैं, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आज हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।
एक शराबी दूसरे शहर गया...वहां पर उसे शराब की तलब लगी...
शराबी शराब खरीदने पहुंच गया...
शराबी- एक बोतल विह्सकी देना...
दुकानदार- हमारे यहां शराबबंदी है आपको शराब नहीं दे सकते...
शराबी- तो दुकान क्यों खोली है इसमें शराब क्यों रखी है?
दुकानदार- ये शराब सिर्फ सांप और बिच्छू काटने के मरीजों के लिए है।
शराबी- अच्छा तो ये सांप बिच्छू कहां मिलेंगे...
दुकानदार बेहोश...
टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
संता- बर्ड फ्लू हो गया था मैम।
टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं।
संता- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो..!
पति- मुझे अपनी बीवी से तलाक
चाहिए वह बर्तन फेंक कर मारती है,
जज- अभी भी मार रही है या पहले से
पति- 5 साल पहले से
जज- तो इतने साल बाद तलाक क्यों?
पति- क्योंकि अब उसका निशाना
पक्का हो गया है...
आधार कार्ड का ऑफिस बंद था
कार्ड बनवाने के लिए लम्बी लाइन लगी हुई थी,
एक आदमी बार बार लाइन में आगे जाने की कोशिश कर रहा था,
लोग बार उसे पीछे पकड़ कर खीच देते थे,
उसने 4-5 बार कोशिश की,
फिर हारकर वह बोला, लगे रहो लाइन में सालो,
आज ऑफिस ही नहीं खोलूंगा।
आज के मजेदार जोक्स: जब डॉक्टर से मिलने गया मरीज, दोनों की बातचीत सुनकर हो जाएंगे लोटपोट
संता बंता के घर गया...
बंता के घर जाकर संता ने सामने बंता और उसकी पत्नी की फोटो रखी देखी,
फोटो देखकर संता बोला-
तुम्हारी और भाभी जी की जोड़ी राम और सीता के जैसी है,
संता की बात सुनकर बंता बोला- कहां हैं यार..
आज तक ना तो तेरी भाभी को कोई रावण लेके गया,
और ना ही आज तक ये खुद धरती में समायी...