लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

अब जीवन सलाखों के पीछे: खुद को मरा दिखाने के लिए की थी सहेली की हत्या, चेहरा तेजाब से जलाया, चौंका देगा कारण

संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Thu, 30 Mar 2023 04:00 AM IST
Life imprisonment to a girl convicted of killing a friend in Panipat
1 of 6
हरियाणा के पानीपत शहर के बहुचर्चित सिमरन हत्याकांड की दोषी ज्योति को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। ज्योति ने खुद को मरा दिखाने के लिए अपनी सहेली सिमरन की हत्या कर उसके चेहरे को तेजाब से जला दिया था ताकि वह पहचान में न आए। शव के पास अपना कॉलेज का आई कार्ड व मोबाइल छोड़ दिया था। पुलिस ने चार दिन बाद ही पूरे मामले का पटाक्षेप कर दिया था।

दोषी ज्योति पर अदालत ने 65 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश गगनदीप मितल की अदालत ने 26 गवाहों को सुनने के साढ़े पांच साल बाद फैसला सुनाया है। इस वारदात के दूसरे आरोपी ज्योति के प्रेमी कृष्ण निवासी गांव अटावला की नवंबर 2019 में जेल में टीबी से मौत हो गई थी।

2017 में सिमरन पुत्री आलोक दूबे एसडी कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। वह एनएसएस की स्वयं सेविका भी थी। एसडी कॉलेज का ही बीए तृतीय वर्ष का छात्र अटावला गांव निवासी कृष्ण पुत्र बिजेंद्र कॉलेज का एनएसएस इंचार्ज था।
Life imprisonment to a girl convicted of killing a friend in Panipat
2 of 6
विज्ञापन
जनवरी 2017 में आर्य कॉलेज में एनएसएस का कैंप लगा था। यहां कृष्ण की मुलाकात आर्य कॉलेज की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ज्योति से हुई। दोनों में प्यार हो गया। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर दोनों ने प्लान बनाया कि वे अपनी कद काठी के एक युवक व युवती की हत्या करेंगे और फिर उनके चेहरे को झुलसा देंगे।
विज्ञापन
Life imprisonment to a girl convicted of killing a friend in Panipat
3 of 6
शवों के पास अपने-अपने आईकार्ड व मोबाइल रख देंगे ताकि प्रतीत हो कि ज्याेति व कृष्ण की मौत हो चुकी है। इससे उन्हें परिवार वाले नहीं ढूंढेंगे। दोनों ने प्लान के मुुतबिक पांच सितंबर 2017 को सिमरन व छाजू गढ़ी गांव निवासी मंजीत को एनएसएस कैंप की बात कहकर गोहाना रोड के पास स्थित गोशाला में बुलाया।
Life imprisonment to a girl convicted of killing a friend in Panipat
4 of 6
विज्ञापन
मंजीत ने काम होने की बात कहकर आने से मना कर दिया। सिमरन पहुंच गई। ज्योति ने कोल्ड ड्रिंक में उसे नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया और उसकी हत्या कर दी। फिर उसके चेहरे पर तेजाब डालकर जला दिया था। शव के पास अपना आईकार्ड व मोबाइल रखा और सिमरन के हाथ में अपना कड़ा डाल दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
Life imprisonment to a girl convicted of killing a friend in Panipat
5 of 6
विज्ञापन
परिजनों ने शव को अपना समझकर किया था अंतिम संस्कार
शव मिलने पर ज्योति के परिजनों ने सिमरन के शव को ज्योति का समझकर अंतिम संस्कार कर दिया था। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान ज्योति व कृष्ण को शिमला के होटल से गिरफ्तार कर लिया था। दोनों ने पूछताछ में बताया था कि उन्हें मंजीत की भी हत्या करनी थी, लेकिन वह बच गया। नवंबर 2019 में कृष्ण की जेल में टीबी से मौत हो गई।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed