पानी कितना अनमोल, यह हरियाणा के अंतिम छोर पर स्थित भिवानी जिले के लोहारू क्षेत्र में समझ में आता है। यहां की मिट्टी रेतीली है और सिर्फ नहरी पानी की इसकी प्यास बुझा सकता है। यहां बोतलबंद पानी तो सस्ता है, लेकिन नहरी पानी बेहद महंगा। हालांकि, लोगों की जेब पर इसका कोई असर नहीं, सरकार नाममात्र का आबियाना लेकर बाकी सारा खर्च खुद उठाती है। बात राजस्थान सीमा से सटे सिवानी कैनाल उपमंडल की करें तो यहां नहरी पानी बोतलबंद पानी से प्रति लीटर दस-पंद्रह गुणा महंगा पड़ रहा है। पानी की बंद बोतल तो 20 रुपये में मिल जाएगी, लेकिन यहां के गांवों में एक लीटर नहरी पानी पहुंचाने की कीमत 200 से 300 रुपये बैठ रही है। हिसार से 61 फीट ऊपर उठाकर पानी सिवानी में पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए 8 पंप हाउस विशेष रूप से बनाए गए हैं।