हरियाणा में भिवानी के गांव कितलाना में घरेलू कलह के चलते एक महिला को पति ने कुल्हाड़ी से काट डाला। आरोपी ने पत्नी के सिर और चेहरे पर चार से पांच वार किए। इसके बाद बेसुध पत्नी को लेकर खुद ही जिला सामान्य अस्पताल पहुंच गया। वारदात सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुई। सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची, मगर तब तक आरोपी अस्पताल आ चुका था। जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया।