हादसे के शिकार पल्लेदार कनिकराम के बड़े भाई तिलक राम और पिता छोटई की पहले ही मौत हो चुकी थी। परिवार में 65 वर्षीय माता सनपता के अलावा पत्नी संपता देवी के अलावा बड़ा बेटा विष्णु 10 वर्ष, छोटा बेटा दिपांशु सात वर्ष और पांच वर्ष की बेटी दीपिका है। जबकि लल्लन के परिवार में मां केवला देवी 70 वर्ष और पत्नी गुंजन 25 वर्ष का रो-रोकर बुरा हाल है।