उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरयासुजान के रामपुर बंगरा गांव में सोमवार को हुई घटना के मामले में तरयासुजान पुलिस अपने बचने के लिए गढ़ रही कहानी में खुद ही फंस गई। अफसरों को एसओ ने जो कहानी सुनाई थी, उस कहानी को वायरल हुए एक वीडियो ने झुठला दिया। मामले का सच सामने आते ही एसपी ने तरयासुजान एसओ को निलंबित कर दिया।