गोरखपुर में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण का दूसरा चरण एक मार्च से शुरू होने की उम्मीद है। इसके तहत 45 और 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले बीमार लोगों को टीका लगाया जाएगा। सरकार की ओर से इन्हें निशुल्क टीका लगाया जाना है। इस काम में आशा और आंगनबाड़ी वर्करों का सहयोग लिया जाएगा। इस संबंध में विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।