कोरोना संकट की वजह से सात महीने से बंद पड़े निजी और माध्यमिक विद्यालय सोमवार को फिर से गुलजार हुए। नौंवी से बारहवीं तक के विद्यार्थी दो अलग-अलग पालियों में स्कूल पहुंचे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कक्षाएं चलीं। पहले दिन सीबीएसई और सीआईएससीई के ज्यादातर विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति 40 से 50 फीसदी तो माध्यमिक विद्यालयों में 20 से 30 फीसदी रही। कोविड से बचाव को लेकर विद्यार्थी भी सतर्क दिखे।