सावन में संतकबीरनगर जिले में स्थित ऐतिहासिक बाबा तामेश्वरनाथ धाम मंदिर में हर साल श्रद्धालुओं की भारी मात्रा में भीड़ जुटती है और पूरे महीने मेला लगने से रौनक रहती है। हालांकि इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से जहां सन्नाटा पसरा है। वहीं इक्का-दुक्का जो लोग पहुंच रहे हैं, वे सभी दूर से ही भगवान शिव को प्रणाम कर फिर वापस अपने घरों को लौट जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, महाभारत कालीन ऐतिहासिक बाबा तामेश्वरनाथ मंदिर लोगों के आस्था का केंद्र है। यहां मांगी गई भक्तों की हर मुराद पूरी होती है। यहां प्रत्येक सोमवार को लोग जलाभिषेक करते हैं और महाशिवरात्रि व सावन में मेला भी लगता है।

इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से प्रशासन और मंदिर व्यवस्था से जुड़े लोगों ने सुरक्षा के दृष्टिगत सावन में महीने भर मंदिर को बंद रखने का निर्णय लिया है। ऐसे में यहां मेल तो दूर लोग मंदिर में भगवान को जल चढ़ाने भी नहीं आ रहे हैं।

ग्राम प्रधान नरेंद्र नाथ भारती, प्रहलाद, ब्रह्मशंकर, बलदेव, ओम अनुपम भारती ने बताया कि शिव मंदिर के सामने व पोखरे की सीढ़ियों पर फूल, बेलपत्र, हल्दी, चंदन सहित शिव पूजा में प्रयोग होने वाली वस्तुओं की दुकानें रविवार को ही सज जाती थीं। लोग प्रत्येक सोमवार को दिनभर जलाभिषेक करने के बाद मेले का लुफ्त भी उठाते थे।

मंदिर परिसर में मेला के दौरान मिठाई की दुकानें, सौंदर्य प्रसाधन सहित घर गृहस्थी में उपयोग के सामानों की लोग खरीदारी करते थे। लेकिन इस बार कोरोना महामारी की वजह से परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है। दुकानदार व फूल माला बेचने वाले परिसर से नदारद हैं।