माघी अमावस्या (मौनी अमावस्या) स्नान पर्व पर पनियहवा में नारायणी (गंडक) नदी के तट पर आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार कोरोना के चलते दिक्कत हो सकती है। इसे देखते हुए सामाजिक संगठन मां नारायणी सामाजिक कुंभ ने आसपास के एक लाख परिवारों तक इस नदी का जल नि:शुल्क पहुंचाने का संकल्प लिया है।